मलाइका अरोड़ा को इवेंट में देख बहुत खुश हुईं काजोल, जाकर लगा लिया गए, फैंस बोले- क्या दोस्ती है
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 17 Apr 2025 08:56 AM (IST)
1
मलाइका और काजोल दोनों ही बहुत प्यारी लग रही थीं. जब दोनों को साथ में देखा तो फैंस भी बहुत खुश लग रहे थे.
2
काजोल इवेंट में पोज दे रही थीं तभी मलाइका वहां से निकल रही थीं. मलाइका को देखकर वो उनके पास गईं. मलाइका को देखकर काजोल के खुशी के एक्सप्रेशन खूब वायरल हो रहे हैं.
3
उसके बाद दोनों ने पैपराजी के लिए पोज भी दिए. उनके पोज देते हुए फोटोज वायरल हो रहे हैं.
4
मलाइका के लुक की बात करें तो वाइन कलर की ड्रेस पहनी थी. जिसमें ऊपर का पार्ट फ्लोरल था और नीचे स्कर्ट की तरह था.
5
मलाइका ने अपने लुक को बन और सिंपल ईयररिंग से कंप्लीट किया था. 51 की उम्र में भी मलाइका बला की खूबसूरत लग रही हैं.
6
काजोल के लुक की बात करें उन्होंने ब्लैक कलर की साड़ी पहनी थी. ट्रेडिशनल लुक में काजोल बहुत प्यारी लगती हैं.