Ram Charan-Upasana Baby Girl: किसकी तरह दिखती है राम चरण और उपासना की नन्ही परी? एक्टर ने किया खुलासा
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 23 Jun 2023 04:46 PM (IST)
1
बेटी को जन्म देने के बाद उपासना राम चरण के साथ अस्पताल के बाहर नजर आईं. उन्होंनो मीडिया के लिए पोज भी किया. उनकी फोटो एक परफेक्ट फैमिली पिक्चर लग रही है.
2
अस्पताल से बाहर आने के बाद राम चरण ने मीडिया से बातचीत भी की. मीडिया ने राम चरण से पूछा कि बेबी गर्ल किसकी तरह दिखती है आपकी तरह या उपासना की तरह?
3
राम चरण ने इस सवाल का तुरंत जवाब देते हुए कहा- मेरी तरह. उस समय उनके चेहरे पर बड़ी सी स्माइल थी.
4
राम चरण और उपासना ने बेबी गर्ल का चेहरा ढका हुआ था. उन्होंने अभी तक बच्ची का चेहरा दिखाया नहीं है.
5
राम चरण इस दौरान व्हाइट शर्ट और डेनिम में नजर आए. वहीं उपासना ने ऑफ व्हाइट कलर का लॉन्ग गाउन पहना हुआ था.
6
उपासना और राम चरण दोनों के ही चेहरे पर पेरेंट्स बनने की खुशी साफ नजर आ रही थी.