Rana Duggabati Life Fact: जब मरते-मरते बचे थे ‘बाहुबली’ के भल्लादेव, एक्टर की दर्दनाक कहानी सुन छलक पड़ेंगे आंसू
यूं तो राणा ने अपने अभी तक के करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन 'बाहुबली' में भल्लालदेव का किरदार निभाकर एक्टर ने फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. राणा की प्रोफेशनल लाइफ से तो सभी वाकिफ है लेकिन आज हम आपको उनकी लाइफ के एक दर्दनाक पहलू से रूबरू करवाने जा रहे हैं.
दरअसल राणा दुग्गबाती की लाइफ में एक पल ऐसा आया था. जब उन्हें उनकी तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ गई थी और डॉक्टरों ने उनकी जान को खतरा बता दिया था. खराब हो गई थी और उनकी जान तक पर खतरा बन आया था.
इस बात का खुलासा खुद राणा ने सामंथा रुथ प्रभु के चैट शो 'सैमजैम' में किया था. अपनी लाइफ के उस दौर के बारे में बात करते हुए राणा ने कहा था कि, एक बार उनकी तबीयत बहुत ही ज्यादा खराब हो गई थी और उनकी किडनी भी फेल हो गई थी. जिसकी वजह से डॉक्टर ने उन्हें बताया कि उनको 70 प्रतिशत स्ट्रोक का खतरा है और 30 प्रतिशत जान का खतरा है.
राणा ने आगे कहा कि, डॉक्टर की इस बात को सुनकर मैं काफी ज्यादा घबरा गया था. लेकिन उस मुश्किल वक्त में मैंने हार नहीं मानी और अपनी हिम्मत से डर का सामना किया. फिर एक दिन अपनी बीमारी को भी मात दी. बता दें कि बीमारी से ठीक होने के बाद एक्टर ने पर्दे पर दमदार वापसी की और अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता.
वहीं बात करें एक्टर की लव लाइफ का तो उन्होंने साल 2020 में मिहिका बजाज से शादी की थी. जोकि एक फेमस इंटिरियर डिजाइनर हैं. आज ये कपल हैप्पी लाइफ जी रहा है.
बताते चलें कि राणा ने अपना करियर साल 2010 में आई तेलुगु फिल्म 'लीडर' से शुरू किया था. एक्टर कई साउथ फिल्मों के अलावा बॉलीवुड की 'द गाजी', 'दम मारो दम', 'ये जवानी है दीवानी' और 'बेबी' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.