जब नयनतारा के पति से भिड़ गए विजय सेतुपति, कहा- 'तुम मुझे एक्टिंग सिखाओगे'...जानिए नयनतारा का क्या था रिएक्शन?
एक इंटरव्यू के दौरान स्टार विजय सेतुपति ने विग्नेश सिवन के साथ लड़ाई पर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि साल 2015 में फिल्म नानुम राउडी थान की शूटिंग के वक्त विजय और विग्नेश के बीच अनबन हो गई थी. फिल्म के शूटिंग के दौरान दोनों के बीच मतभेद हो गए थे. यहां तक कि फोन पर मेरे और उनके बीच तीखी बहस हुई थी.
विजय सेतुपति ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के पहले ही दिन मैंने शूटिंग खत्म होते ही विग्नेश सिवन को फोन किया और उनसे भिड़ गया. मैंने उनसे कहा कि क्या तुम मुझे एक्टिंग सिखाने की कोशिश कर रहे हो. लगता है तुम मुझे और मेरे तरीके को समझ ही नहीं पाए हो.
इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान विजय ने बताया कि दोनों के बीच झगड़े के चार दिनों बाद नयनतारा ने विजय सेतुपति से बात की थी और पूछा था कि आखिर तुम दोनों क्यों झगड़े.
इस पर विजय ने नयनतारा को बताया कि वो कैरेक्टर को प्ले करने के लिए जैसे कह रहे थे वो मुझे जम नहीं रहा था. हालांकि बाद में विजय ने माना कि विग्नेश सिवन और मैंने एक दूसरे को समझने में थोड़ा वक्त लिया.
हालांकि बाद में विजय सेतुपति ने विग्नेश सिवन की तारीफ करते हुए कहा कि वो कुछ इस तरीके से काम करते हैं कि उन्हें आप आसानी से समझ नहीं पाते. अगर आप उनपर यकीन करके फॉलो करते जाएं तो वो स्क्रीन पर मैजिक क्रिएट कर जाते हैं. ऐसे ही कुछ अनुभवों की वजह से मैं वो बना हूं जो आज आपके सामने हूं.
विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा 14 जून को सिनेमाघरों पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अनुराग कश्यप, भारती राजा, अभिरामी, सिंगमपुली, ममता मोहनदास समेत कई सितारे काम कर रहे हैं.