क्यों ‘महाराजा’ के लिए विजय सेतुपति ने नहीं ली एक भी रुपए फीस ? वजह जान रह जाएंगे दंग
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म के लिए विजय सेतुपति ने कोई फीस नहीं ली है. इसकी वजह जानकर आप भी एक्टर के फैन बन जाएंगे.
विजय सेतुपति की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘महाराजा’ को नितिलन स्वामीनाथन ने बनाया है. जिसमें एक्टर महाराजा बने हैं. फिल्म का सस्पेंस और एक्टर की अदाकारी अब हर किसी का दिल जीत रही है.
विजय की ये फिल्म महज 20 करोड़ रुपये के बजट में तैयार की गई थी. जिसने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
वहीं इसी बीच खबरें सामने आ रही है कि इस फिल्म के लिए विजय सेतुपति ने कोई भी फीस नहीं ली है.
दरअसल एक्टर का ये फैसला लेने के पीछे की वजह फिल्म का कम बजट बताया जा रहा है. ऐसे में विजय खर्चों को कम करना चाहते थे. इसलिए एक्टर ने ये फिल्म फ्री में की है.
विजय सेतुपति ने साउथ के साथ अलावा हिंदी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. उन्होंने शाहरुख खान संग ‘जवान’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था.
वहीं इसके बाद एक्टर कैटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ में भी नजर आए थे. फिल्म पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई थी.