Sunny Deol की ‘बॉर्डर 2’ में हुई इस पंजाबी रॉकस्टार की एंट्री! नेटवर्थ, स्टाइल और फीस में देता है कई बड़े एक्टर्स को टक्कर
अगर आप नहीं समझे तो बता दें कि ये वो है. जो देश ही नहीं विदेशों में भी अपनी आवाज से लोगों को दीवाना बना चुके हैं. बात कर रहे हैं दिलजीत दोसांझ की. जो हर दिन अपने कॉन्सर्ट के जरिए एक नया इतिहास लिख रहे हैं. इसको लेकर वो सुर्खियों में भी बने रहते हैं.
वहीं अब खबर है कि दिलजीत बहुत जल्द सनी देओल संग ‘बॉर्डर 2’ में अपनी एक्टिंग से धमाल मचाने वाले हैं. दरअसल मेकर्स ने हाल ही में इसके लिए दिलजीत को अप्रोच किया है.
पीपींग मून में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने दावा किया है कि दिलजीत ने भी ‘बॉर्डर 2’ में एंट्री लेने का मन बना लिया है. फिल्म में वो एक आर्मी ऑफिसर बनेंगे.
दिलजीत दोसांझ पंजाब के वो स्टार हैं. जो सिर्फ पंजाबी सिनेमा में ही नहीं बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग , स्टाइल और आवाज से धाक जमा चुके हैं.
बात करें दिलजीत की नेटवर्थ की तो टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिर सिंगर करीब 172 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.
वहीं एक शो के लिए दिलजीत दोसांझ 4 करोड़ रुपए की भारी भरकम फीस वसूलते हैं. इसके अलावा वो एक्टिंग से भी अच्छी कमाई करते हैं.
दिलजीत दोसांझ बॉलीवुड के अलावा ‘द क्रू’ और ‘गुड न्यूज’ जैसी कई हिंदी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.