Varalaxmi Sarathkumar Reception: मरून लहंगे में बला की खूबसूरत लगीं वरलक्ष्मी शरतकुमार, जैकी श्रॉफ से लेकर एआर रहमान तक ने पहुंचकर दी बधाई
वरलक्ष्मी शरतकुमार और निकोलाई सचदेव के वेडिंग रिसेप्शन में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और उनके बेटे उदयनिधि स्टालिन पहुंचे थे. उन्होंने न्यूली वेड कपल को बधाई दी.
वरलक्ष्मी को नई जिंदगी की बधाई देने म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एआर रहमान भी पहुंचे. उन्होंने कपल के साथ पोज भी दिए.
साउथ के दिग्गज डायरेक्टर एटली कुमार भी अपनी वाइफ कृष्णा प्रिया के साथ वरलक्ष्मी के वेडिंग रिसेप्शन में शामिल हुए. इस दौरान एटली-कृष्णा को ग्रीन आउटफिट में ट्विनिंग करते देखा गया.
एक्ट्रेस राम्या कृष्णन भी वरलक्ष्मी शरतकुमार और निकोलाई सचदेव के वेडिंग रिसेप्शन का हिस्सा बनीं. इस दौरान उन्हें ऑरेंज कलर की साड़ी में देखा गया.
फिल्म डायरेक्टर मणिरत्नम भी वरलक्ष्मी शरतकुमार को बधाई देने इवेंट में पहुंचे. इस दौरान उनकी वाइफ भी उनके साथ नजर आईं.
दिग्गज एक्टर नंदमुरी बालाकृष्ण भी अपनी फैमिली के साथ वरलक्ष्मी शरतकुमार के वेडिंग रिसेप्शन में शामिल हुए.
तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों में काम करने वाले सिद्धार्थ भी वेडिंग रिसेप्शन में मौजूद रहे.
दिग्गज एक्टर और केरल के त्रिशूर सीट से बीजेपी सांसद सुरेश गोपी भी वरलक्ष्मी शरतकुमार की रिसेप्शन पार्टी अटेंड करने पहुंचे थे.
बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ भी वरलक्ष्मी शरतकुमार और निकोलाई सचदेव को बधाई देने पहुंचे थे. हमेशा की तरह वे कपल के लिए स्पाइडर प्लांट लेकर गए थे.
सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी और एक्ट्रेस ऐश्वर्या रजनीकांत भी वरलक्ष्मी के वेडिंग रिसेप्शन में शामिल हुई थीं. ऑफ व्हाइट कलर के सूट में एक्ट्रेस बेहद प्यारी दिख रही थीं.