घुटने में लगी चोट से तीन महीने में उबरीं तो हो गया डायरिया, ‘मिर्जापुर’ की शूटिंग के वक्त तमाम चुनौतियों से जूझीं ‘डिम्पी’
हर्षिता ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में बताया कि दूसरे सीजन में वेब सीरीज में उनको एक्शन सीन करने का मौका मिला था. लेकिन इससे पहले उनको चोट लग गई थी.
हर्षिता ने कहा, मुझे जॉक्र ने तीन महीने के लिए बेड रेस्ट कहा था. लेकिन उसी वक्त सेकंड सीजन के एक्शन सीन को शूट भी करना था.
मुझे लग रहा था कि कहीं मेरी चोट देखने के बाद मेरा एक्शन सीन सीरीज में से कट न जाए. इसलिए मैं खुद से कहती रही कि कुछ नहीं हुआ है.
हर्षिता ने बताया कि जिस दिन ये सीन शूट करना था, उस दिन मुझे सेट पर सुबह 6 बजे पहुंचना था, लेकिन मैं 11 बजे पहुंची.
मुझे बुरी तरीके से डायरिया हो गया था और मेरे शरीर में कुछ नहीं था. उस वक्त मैं ढंग से खड़ी भी नहीं हो पा रही थी.
मैंने आधे घंटे के बाद एक कोशिश करने के लिए सोचा. मैं धूप में निकल पड़ी और उस वक्त मैंने सिर्फ इलेक्ट्राल लिया था.
फिर एक्शन सीक्वेंस करते वक्त भी मुझे चोट लग गई, क्योंकि एक आदमी को मेरा सिर पैडिंग में मारना था, लेकिन सिर पेड़ से लग गया.