'द राजा साब' एक्टर प्रभास हैं कितने पढ़े-लिखे? जानें कौन सी डिग्री है 'बाहुबली' के पास
प्रभास, जिन्हें सबसे ज्यादा उनके आइकॉनिक रोल अमरेंद्र बाहुबली के लिए जाना जाता है, अब अपनी आने वाली फिल्म द राजा साब को लेकर फैंस के बीच खूब एक्साइटमेंट क्रिएट कर रहे हैं.
प्रभास ने अपनी स्कूली पढ़ाई भीमावरम के DNR स्कूल से शुरू की थी. यहां से उन्होंने अपनी शुरुआती एजूकेशन पूरी की.
स्कूल के बाद, प्रभास ने अपनी इंटरमीडिएट की पढ़ाई हैदराबाद के नालंदा कॉलेज से की, जहां उन्होंने अपने एकेडमिक्स में अच्छा परफॉर्मेंस किया.
आगे चलकर उन्होंने हैदराबाद के श्री चैतन्य कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की और बीटेक की पढ़ाई पूरी की.
एक्टिंग के प्रति अपना जुनून फॉलो करते हुए प्रभास ने विशाखापट्टनम के सत्यानंद फिल्म इंस्टीट्यूट में एक्टिंग की ट्रेनिंग ली.
प्रवास ने एक इंटरव्यू में बताया था 'स्कूलिंग और कॉलेज लाइफ ने मुझे डिसिप्लिन और डेडीकेशन सिखाए जो एक्टिंग करियर में बहुत काम आया.'
आज प्रभास सिर्फ एक सुपरहिट एक्टर ही नहीं बल्कि एक वेल एजुकेटेड पर्सनालिटी भी हैं.