28 साल की उम्र में करोड़ों की मालकिन बन चुकी हैं नवाब खानदान की ये बेटी, नेटवर्थ जान लगेगा झटका
सारा अली खान ने साल 2018 में फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. पहले ही फिल्म से एक्ट्रेस दर्शकों के दिलों पर छा गई थी. यही वजह है कि एक्ट्रेस के पास ढेरों फिल्मों के ऑफर आ गए.
इसके बाद सारा अली खान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपने छोटे से करियर में कई कई बड़े स्टार्स के साथ काम कर हिट फिल्में दी.
आज सारा अली खान अपने दम पर एक लग्जरी लाइफ जीती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि छोटी सी उम्र में सारा अली खान करीब 41 करोड़ की संपत्ति की मालकिन बन चुकी हैं.
बात करें सारा अली खान की फीस की तो एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए करीब 5 से 7 करोड़ रूपए तक की भारी भरकम फीस चार्ज करती हैं.
इतना ही नहीं सारा ने अपनी मेहनत से मुंबई में खुद का एक आलीशान घर भी खरीदा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुएप है.
सारा को महंगी गाड़ियों का भी काफी शौक है. एक्ट्रेस के गैराज में Mercedes-Benz G-Class 350d जैसी कई लग्जरी कारें हैं. इनकी कीमत भी करोड़ों रुपए में हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान को आखिरी बार फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में विक्की कौशल संग देखा गया था.