Kuberaa एक्टर नागार्जुन की वजह से चमकी रजनीकांत और चिरंजीवी की किस्मत!
नागार्जुन साउथ सिनेमा में एक बड़ा नाम है, लेकिन कुछ फिल्मों को करने से उन्होंने कदम पीछे कर लिए थे, जो बाद में रजनीकांत और चिरंजीवी जैसे सितारों के लिए ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. आईए बताते हैं कि हम किन फिल्मों की बात कर रहे हैं.
मणिरत्नम की फिल्म मौना रागम के लिए नागार्जुन को फिल्म पहले ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था क्योंकि उन्हें उनका रोल सिंपल सा लगा था,जो बाद में यह फिल्म तमिल सिनेमा में इतिहास रचने वाली साबित हुई थी.
फिल्म थलापति के लिए में भी रजनीकांत को कास्ट करने से पहले ये फिल्म नागार्जुन को मिली थी, लेकिन उस वक्त वो अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग में बिजी थे इसलिए उन्होंने ये करने से मना कर दिया था, जो बाद में ब्लॉकबस्टर हुई थी.
कलीसुन्दम रा फिल्म में नागार्जुन का नाम सामने आया था, लेकिन उन्हें स्क्रिप्ट में कुछ बातें पसंद नहीं आई थीं, जो बाद में फिर वेंकेटेश को ऑफर की गई थी, जिसमें उन्होंने अपने किरदार से फिल्म में जान डाल दी थी.
मैकेनिक अल्लुडु में नागार्जुन को लीड रोल ऑफर किया गया था, लेकिन उन्हें इसमें अपना किरदार दमदार नहीं लगा , जिसके चलते उन्होंने इसके करने से मना कर दिया था.बाद में फिर ये फिल्म चिरंजीवी को मिली, और उन्होंने इस फिल्म में अपने किरदार से जान डाल दी थी.
पवन कल्याण की फिल्म बद्री के लिए भी पहले नागार्जुन से बात की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था, जो बाद में पवन कल्याण के करियर का टर्निंग पॉइंट बन गई थी.
अब कुबेरा में नागार्जुन दमदार अंदाज में लौटे हैं. यह फिल्म उनकी किसमत और साउथ सिनेमा में निभाए खास किरदारों का हिस्सा है. यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.