शोभिता से मालविका तक, हैंडलूम साड़ी में बला की हसीन लगती हैं ये साउथ एक्ट्रेस, आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन
मालविका मोहनन सफेद साड़ी और काले ब्लाउज़ में मालविका की खूबसूरती देखते ही बनती है. मिनिमल लुक में भी उनका अंदाज़ बेहद क्लासी लग रहा है.
शोभिता धूलिपाला ऑरेंज कॉटन साड़ी और लाल ब्लाउज़ में शोभिता बेहद खुबसूरत लग रही हैं. उनका ट्रेडिशनल अंदाज़ बहुत ही फ्रेश और प्यारा लग रहा है.
कीर्ति सुरेश हल्के रंग की साड़ी और मैचिंग स्लीवलैस ब्लाउज़ में कीर्ति बहुत ही प्यारी लग रही हैं. उनका लुक एकदम खूबसूरत और सिंपल है.
येलो साड़ी में रश्मिका बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. उनका स्टाइल बिल्कुल फ्रेश और एनर्जेटिक लगता है.
तृषा कृष्णन ने पोल्का डॉट साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ पुराने जमाने का स्टाइल अपनाया है, जो उन्हें बिल्कुल अलग और स्टाइलिश लुक देता है.
साई पल्लवी व्हाइट साड़ी और सिंपल ब्लाउज़ में खूबसूरत और सिंपलदिखती हैं. उनका अंदाज़ हमेशा की तरह बहुत ही नेचुरल और असली लगता है.
सामंथा रुथ प्रभु फूलों वाली साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में सामंथा का लुक बेहद एलिगेंट है. वो हर बार की तरह इस बार भी सबका दिल जीत लेती हैं.
रेड कॉटन साड़ी में नयनतारा एकदम रॉयल और खूबसूरत लगती हैं. उनका ट्रेडिशनल लुक काफी झक्कास दिखता है.