सामंथा रुथ प्रभु ने दुबई में गोल्डन साड़ी पहन लूटी महफिल, तस्वीरें देख फैंस बोले- 'नजरें हटाना मुश्किल'
सामंथा रुथ प्रभु ने दुबई में एक ज्वैलरी ब्रांड के लॉन्च इवेंट में शिरकत की. वहां उन्होंने एक शिमरी हल्के गोल्डन कलर की साड़ी में बेहद ऐट्रैक्टिव और रॉयल लग रही थीं.
इस इवेंट को लेकर उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम हैंडल पर पिक्चर्स शेयर भी की हैं. उनका ये एलिगेंट लुक हर किसी का ध्यान खींच रहा था. सामंथा की साड़ी में बारीक और खूबसूरत कढ़ाई की गई थी, जो उनके ग्रेसफुल अंदाज़ को और भी खास बना रही थी.
साथ ही उनका लेस डिज़ाइन वाला गोल्डन ब्लाउज़ इस लुक को एक फिनिशिंग टच दे रहा था.
उन्होंने अपने बाल खुले रखे थे और दाईं ओर से उन्हें साइड-पार्ट किया गया था. ये सिंपल हेयरस्टाइल उनके चेहरे की मासूमियत और एलिगेंस को और बढ़ा रहा था.
सामंथा ने एक तस्वीर होटल के कमरे की बालकनी में खड़े होकर ली, जिसमें दुबई शहर की रोशनी और उनका कॉन्फिडेंस एक साथ झलक रहे थे – एकदम फिल्मी और दिल जीतने वाला अंदाज़.
सामंथा ने इवेंट में मौजूद अपने फैन्स को निराश नहीं किया और उनके साथ सेल्फी भी ली. उनके इस पोलाइट नेचर ने फिर साबित किया कि वे केवल खूबसूरत ही नहीं, बल्कि जमीन से जुड़ी हुई इंसान हैं.
सामांथा अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा - “पूरी तरह जाग रही हूं और सपने देख रही हूं…”