पहली कमाई थी ₹500, आज स्टार बन चुकी है ये बच्ची, 100 करोड़ है नेटवर्थ, पहचाना?
दरअसल ये वो एक्ट्रेस हैं. जिन्होंने सालों के कड़े संघर्ष के बाद साउथ सिनेमा पर अपनी धाक जमाई है. लेकिन एक वक्त था जब वो स्कूल के वक्त ही अपने घर के गुजारे के लिए छोटी-मोटी नौकरियां करती थी.
जब ये एक्ट्रेस 11वीं क्लास में थी. तो उन्हें एक इवेंट के लिए 500 रुपए की पहली सैलरी मिली थी. इसके बाद जब ये कॉलेज में आई तो इन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की.
यही से एक्ट्रेस के एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई. दअसल निर्देशक रवि वर्मन की नजर उनपर पड़ी और उन्होंने इस हसीना को राहुल रवींद्रन के साथ ‘मॉस्कोइन कावेरी’ में एक रोल दिया.
अगर आप अभी भी नहीं पहचाने तो बता दें कि ये साउथ सिनेमा की ग्लैमरस एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु हैं. जिन्हें रवि वर्मन ने ‘मॉस्कोइन कावेरी’ में रोल तो दिया. लेकिन एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म ‘ये माया चेसावे’ बनी.
‘ये माया चेसावे’ में सामंथा रुथ अपने एक्स पति पति नागा चैतन्य के साथ नजर आई थी औऱ पहली ही फिल्म से वो इंडस्ट्री पर छाई गई. इसके बाद एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
सामंथा ने अपने अभी तक के करियर में ‘रंगस्थलम’, ‘सुपर डीलक्स’, ‘द फैमिली मैन 2’ और ‘यशोदा’ जैसी फिल्मों में काम किया है.
वहीं बात करें सामंथा रुथ प्रभु की नेटवर्थ की तो आज एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपए की मोटी रकम वसूलती हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सामंथा करीब 100 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं.