पिंक जैकेट, पिंक बस...जन सम्मान यात्रा पर निकले अजित पवार, क्या हैं मायने?
यात्रा नासिक से शुरू हुई है. इस मौके पर अजित पवार के साथ उनके इकलौते सांसद सुनील तटकरे, मंत्री छगन भुजबल और धनंजय मुंडे मौजूद रहे.
अजित पवार की ये यात्रा पूरे महाराष्ट्र में जाएगी और 31 अगस्त तक चलेगी. दिलचस्प है कि पिछले कुछ समय से पिंक जैकेट पहन रहे अजित पवार जिस बस से यात्रा पर निकले हैं उसका रंग भी गुलाबी ही है.
बस पर प्रमुखता से लाडली बहन योजना (माझी लाडकी योजना) का जिक्र है.बस पर महिलाओं की तस्वीरों को दिखाया गया है.
दरअसल, अजित पवार की नजर राज्य की महिला वोटर्स पर है. वो अपने संबोधनों में महिलाओं और युवाओं को लेकर लाई गई योजनाओं का खास तौर पर जिक्र कर रहे हैं.
अजित पवार ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि हमने आज नासिक से जन सम्मान यात्रा शुरू की है और हम अलग-अलग इलाकों का दौरा करना चाहते हैं. आज कई छात्र मुझसे मिले और हमें अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.''
उपमुख्यमंत्री ने कहा, ''विधानसभा चुनाव आ रहे हैं और हम लोगों को बता रहे हैं कि महायुति सरकार ने क्या काम किया है. हम युवाओं और महिलाओं के लिए कई योजनाएं लेकर आए हैं...हम लोगों से अनुरोध करेंगे कि वे हमें फिर से मौका दें और हमारी सरकार बनाएं.
अजित पवार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में विपक्षी ने झूठा नैरिटिव गढ़ा और उसका नुकसान महायुति को हुआ. हम इस बार उस नैरिटिव को नहीं बनने देंगे. विपक्ष ने आरक्षण और संविधान को लेकर झूठ फैलाया.