Kantara Chapter 1 से लेकर 'Pushpa 2' तक, 6 साउथ फिल्मों पर मेकर्स ने खेला 2135 करोड़ का दांव, बॉलीवुड को मिलेगी कांटे की टक्कर
ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' पिछले साल रिलीज हुई थी, जिसका बजट सिर्फ 15 करोड़ रुपये था. अब इसका दूसरा पार्ट 'कंतारा चैप्टर 1' का ऐलान हो चुका है, जिसकी लागत 125 करोड़ रुपये है.
'पुष्पा: द रूल' को लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड हैं. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इस फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्म 'पुष्पा: द राइज' सुपरहिट हुई थी.
प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'कल्कि एडी' चर्चा में है. ये एक बहुत बड़ी फिल्म है. इस मूवी को बनाने में मेकर्स ने 700 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन भी कल्कि एडी का हिस्सा हैं.
प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सालार' रिलीज होने के लिए तैयार है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट लगभग 400 करोड़ रुपये है. बॉक्स ऑफिस पर 'सालार' की शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' के साथ टक्कर होगी.
सुपरस्टार धनुष और शिवा कुमार की फिल्म 'कैप्टर मिलर' भी चर्चा में है. ये मूवी 15 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस मूवी का बजट 60 करोड़ रुपये है.
सूर्या की अपकमिंग फिल्म 'कंगुवा' में दिशा पाटनी नजर आएंगी. इसे बनाने में मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया है. जानकारी के मुताबिक, 'कंगुवा' की मेकिंग में मेकर्स ने 350 करोड़ रुपये लगाए हैं. इसमें सूर्या का नेवर सीन बिफोर अवतार में दिखेंगे.