व्हाइट शरारा, माथे पर बिंदी लगा अप्सरा दिखीं रश्मिका मंदाना, धनुष-नागार्जुन संग दिए पोज
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सोशल थ्रिलर फिल्म, 'कुबेरा' 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस बीच फिल्म के स्टार कास्ट ने एक प्रमोशनल इवेंट में अपने लुक्स का जलवा बिखेरा.
फिल्म में रश्मिका मंदना के साथ धनुष और नागार्जुन भी नजर आने वाले हैं. तीनों ही कलाकारों ने अपने खूबसूरत लुक से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
इस इवेंट में रश्मका ने व्हाइट शरारा सूट कैरी किया था. खुले बालों और बिंदी लगाए रश्मिका किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं.
वहीं फिल्म के एक्टर नागार्जुन भी व्हाइट ब्लेजर-पैंट में बेहद हैंडसम लग रहे थे. उनकी पर्सनैलिटी लोगों को काफी पसंद आ रही है.
इसके अलावा धनुष भी ग्रे सूट पीस में नजर आएं. इस लुक में धनुष भी बेहद हैंडसम लग रहे थे.
इवेंट के दौरान रश्मिका और नागार्जुन काफी क्लासी लग रहे थे. दोनों ने साथ में पैप्स को जमकर पोज भी दिए.
रश्मिका, धनुष और नागार्जुन के अलावा इस फिल्म में जिम सर्भ, दलीप ताहिल, सुनैना येला और भी कई कलाकर नजर आएंगे. इवेंट के दौरान सभी को एक साथ कैमरे को पोज देते देखा गया.