15 करोड़ बजट और कमाई 100 करोड़ के पार, इस साउथ फिल्म ने नम कर दी थीं लोगों की आंखें, ओटीटी पर उठा सकते हैं लुत्फ
पिछले साल '777 चार्ली' नाम की कन्नड़ फिल्म रिलीज हुई थी. इस मूवी में ना तो कोई एक्शन था और ना ही रोमांस, लेकिन इस इमोशनल कहानी वाली मूवी ने सबका दिल जीत लिया है.
इसमें रक्षित शेट्टी ने लीड रोल निभाया था. इसकी कहानी को इस कदर पिरोया गया था कि देखने वालों की आंखों से आंसू छलक पड़े थे.
'777 चार्ली' इंसान और जानवर के बीच रिश्ते पर बनी अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म है. इसमें दिखाया गया है कि जब अकेले रहने वाले धर्मा (रक्षित शेट्टी) की लाइफ में पेट (PET) की एंट्री होती है, तो कैसे उसकी जिंदगी खुशियों से भर जाती है.
रिलीज के बाद '777 चार्ली' बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. फिल्म को ऑडियंस से इतना प्यार मिला कि मेकर्स मालामाल हो गए थे. मूवी ने लागत से 7 गुना ज्यादा कमाई की थी.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, रक्षित शेट्ट की फिल्म को बहुत कम बजट में बनाया गया था. इसकी लागत सिर्फ 15 करोड़ रुपये थी.
रिलीज के बाद '777 चार्ली' ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 102.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इस तरह मेकर्स ने लागत से 7 गुना ज्यादा फायदा हुआ था.
अगर आपने रक्षित शेट्टी की फिल्म '777 चार्ली' नहीं देखी है, तो आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.