ये कैसे डिसाइड होता है कौनसा खिलाड़ी किस नंबर की जर्सी पहनेगा? क्या है इसका नियम
क्रिकेट को भारत समेत पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है. क्रिकेटर्स को भी लोग खूब पसंद करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मैज के दौरान खिलाड़ी जो जर्सी पहनते हैं उस पर लिखा नंबर उन्हें कैसे मिलता है. आपको बता दें, क्रिकेटर्स को जर्सी या टी-शर्ट नंबर देने में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की कोई भूमिका नहीं होती है. भारत समेत सभी देशों के क्रिकेटर अपनी जर्सी या टी-शर्ट खुद ही चुनते हैं.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और देश के संबंधित बोर्ड की ओर से इस संबंध में कोई दिशानिर्देश जारी नहीं किए गए हैं, लेकिन खिलाड़ियों को यह ध्यान रखना होता है कि प्लेइंग इलेवन में दो खिलाड़ियों के नंबर एक जैसे नहीं हो सकते. फिलहाल, भारतीय टीम के विराट कोहली की जर्सी नंबर 18, धोनी की जर्सी नंबर 7 और रोहित शर्मा की जर्सी नंबर 45 है. वहीं सचिन तेंदुलकर के जर्सी की बात करें तो उसका नंबर 10 था.
महेंद्र सिंह धोनी का जन्मदिन 7 जुलाई को आता है, इसलिए उन्होंने 7 नंबर को अपनी जर्सी का नंबर चुना. धोनी को फुटबॉल बहुत पसंद है और उनके पसंदीदा खिलाड़ी रोनाल्डो का जर्सी नंबर भी 7 है.
सचिन तेंदुलकर ने अपनी जर्सी का नंबर खुद चुना था, क्योंकि यह उनके लिए भाग्यशाली था. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि उनके सरनेम (तेंदुलकर) में 10 नंबर आता है, इसलिए उन्होंने अपनी जर्सी या टी-शर्ट के लिए 10 नंबर चुना.
वहीं, विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह 18 नंबर की जर्सी पहनकर खुद को भाग्यशाली मानते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके पिता की मृत्यु 18 दिसंबर 2006 को हो गई थी. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 18 नंबर की टी-शर्ट पहनने के बाद उन्हें ऐसा महसूस होता है, जैसे उनके पिता उनके आसपास हैं. कोहली इस 18 नंबर की जर्सी को अंडर-19 के दिनों से ही पहनते आ रहे हैं.
वहीं राहुल द्रविड़ के मामले में चीजें थोड़ी बदल गई थीं. दरअसल, अपने करियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने 5 नंबर की जर्सी चुनी थी, लेकिन शादी के बाद उन्होंने नंबर बदलकर 19 कर लिया. क्योंकि उनका मानना था कि उनकी पत्नी उनके लिए बहुत भाग्यशाली हैं और उनका जन्मदिन भी इसी दिन आता है.