Pushpa 2 Box Office Record: महीनों रगड़-रगड़कर ब्लॉकबस्टर बनी थीं ये 5 फिल्में, 'पुष्पा 2' ने 3 दिन में ही कर दिया पीछे
पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही धमाल मचा दिया. फिल्म ने फर्स्ट डे जितनी ओपनिंग ली उतनी आज तक न तो कोई बॉलीवुड फिल्म ले पाई और न ही साउथ की फिल्म.
पुष्पा ने तीसरे दिन ही 350 करोड़ से ऊपर का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन कर लिया है. और इसी के साथ अल्लू अर्जुन की फिल्म ने सिर्फ तीन दिन में ही 5 बड़ी भारतीय फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन पीछे छोड़ दिया है. नीचे दी गई लिस्ट में उन फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन है जिन्हे पुष्पा 2 ने एक झटके में तोड़ दिया है.
सलमान खान की टाइगर जिंदा है ने 2017 में 339.16 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
आमिर खान की पीके ने साल 2014 में 340.8 करोड़ रुपये कमाए थे.
विजय की फिल्म लियो ने साल 2023 में बवाल मचाया और 341.04 करोड़ रुपये की कमाई की, लेकिन पुष्पा 2 ने इसे भी पीछे छोड़ दिया.
रणबीर कपूर की फिल्म संजू 2018 में आई थी. इस फिल्म ने 342.57 करोड़ रुपये कमाए थे.
2023 में आई रजनीकांत की जेलर ने 348.55 करोड़ रुपये कमाए थे. इस फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन भी पुष्पा 2 पीछे छोड़ चुकी है.