Guess Who: महंगी गाड़ियां...100 करोड़ का घर, नेटवर्थ में बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारों का मात देता है साउथ का ये स्टाइल आइकॉन, पहचाना ?
दरअसल हम बात कर रहे हैं साउथ के सबसे स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन की. जो ना सिर्फ फेम और नेम के मामले में साउथ सिनेमा के कामयाब एक्टर हैं बल्कि दौलत के मामले में भी वो बेहद अमीर माने जाते हैं. करोड़ों रुपये के घर, महंगी और लग्जरी गाड़ियों के मालिक अल्लू अर्जुन अरबपति एक्टर हैं. ‘पुष्पा’ फिल्म के बाद अल्लू अर्जुन हिंदी बेल्ट में भी ना सिर्फ बेशुमार फैन्स के चहेते बन गए हैं बल्कि आज वो एक फिल्म के करोड़ों रुपये फीस चार्ज करते हैं. आज अल्लू अर्जुन की नेटवर्थ पर बात करते हैं कि आखिर उनके पास क्या कुछ है.
अल्लू की पहली फिल्म ‘गंगोत्री’ थी लेकिन उनको असली फेम फिल्म ‘आर्या’ से मिला था. आज के दौर में साउथ फिल्मों के फैन्स से लेकर हिंदी सिनेमा प्रेमियों तक अल्लू अर्जुन के लोग दीवाने हैं. खास बात ये कि अल्लू अर्जुन महज दो साल की उम्र में पहली बार सुनहरे पर्दे पर दिखाई दे गए थे.
आज अल्लू अर्जुन अपनी मेहनत के दम पर एक फिल्म के लिए करीब 40 से 45 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं. वहीं koimoi की रिपोर्ट के अनुसार एक्टर की नेटवर्थ 460 करोड़ रुपए है.
अल्लू अर्जुन कई शानदार और लग्जरी गाड़ियों के भी मालिक है. अल्लू अर्जुन ने साल 2019 में करीब सात करोड़ रुपये कीमत की वैनिटी वैन भी खरीदी थी. उन्होंने इसका नाम द फाल्कन रखा है.
अल्लू अर्जुन घड़ियों के शौकीन हैं और वक्त वक्त पर उन्हें महंगी और बेहद लग्जरी ब्रांड की घड़ियां पहने देखा जा सकता है. उनके पास कार्टियर सेंटोस, हबलोट बैंग-बैंग रोलैक्स डोटेना जैसी महंगी घड़ियां भी मौजूद हैं.
अल्लू अर्जुन अपने परिवार के साथ हैदराबाद के पॉश इलाके जुबली हिल्स में रहते हैं. उनके बंगले का नाम ब्लेसिंग है और इसकी कीमत करीब सौ करोड़ रुपये आंकी जाती है.
अर्जुन के कार कलेक्शन की बात करें तो इसमें हमर से लेकर रेंज रोवर वोग, जगुआर एक्सजेएल और वॉल्वो एक्ससी90 जैसी लग्जरी कार्स मौजूद हैं.