'सालार' ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर बनाया तगड़ा रिकॉर्ड, हिंदी में सबसे बड़ी ओपनिंग वाली बनी पांचवीं साउथ फिल्म
'सालार' पांचवीं साउथ फिल्म बन गई है, जिसने हिंदी भाषा में पहले दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन करने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर यश की मूवी 'केजीएफ 2' है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म यश की 'केजीएफ 2' पहले नंबर है. हिंदी भाषा में इसने ओपनिंग डे पर 53.95 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
दूसरे नंबर पर प्रभास की फिल्म 'बाहुबली 2' है. ये मूवी साल 2017 में रिलीज हुई थी. इसने हिंदी भाषा में फर्स्ट डे 41 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 ने अपनी जगह बनाई है. इसने ओपनिंग डे पर हिंदी भाषा में 20.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
जूनियर एनटीआर और राम चरण की फिल्म 'आरआरआर' चौथे नंबर पर है. साल 2022 में रिलीज हुई इस मूवी ने पहले दिन हिंदी भाषा में 20.7 करोड़ रुपये छाप डाले थे.
पांचवे नंबर पर है प्रभास की 'सालार' है, जिसने पहले दिन हिंदी भाषा में बॉक्स ऑफिस पर 15.75 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. भारत में 'सालार' ने पहले दिन 95 करोड़ की कमाई के साथ इतिहास रच दिया है.
देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में प्रभास की 'सालार' का जमकर डंका बज रहा है. पहले दिन इस मूवी ने 178 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.