Year Ender 2023: इन दिग्गज कारोबारी हस्तियों ने साल 2023 में दुनिया को कह दिया अलविदा
Top Indian Industrialists Who Passed Away in 2023: बिजनेस वर्ल्ड की कई बड़ी हस्तियों ने साल 2023 में दुनिया को अलविदा कह दिया. जानते हैं इन कारोबारियों के बारे में.
महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन व दिग्गज कारोबारी केशुब महिंद्रा ने साल 2023 में दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. उनका निधन 12 अप्रैल 2023 को 99 साल की उम्र में हुआ.
हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन एसपी हिंदुजा का निधन लंदन में हुआ. उन्होंने आखिरी सांस 17 मई, 2023 को ली.
दिग्गज रिटेल कंपनी Landmark ग्रुप के फाउंडर मुकेश मिकी जगतियानी ने 26 मई, 2023 को दुनिया को अलविदा कह दिया. वह 70 साल के थे.
ऑनलाइन फर्नीचर कंपनी Pepperfry के को फाउंडर अंबरीश मूर्ति का लेह में दिल का दौरा पड़ने से 7 अगस्त, 2023 को निधन हो गया. वह 51 साल के थे.
वाघ बकरी ग्रुप के कार्यकारी निदेशक पराग देसाई का निधन 22 अक्टूबर, 2023 को हो गया. वह सैर के लिए निकले थे, जहां पैर फिसलने से उनके सिर पर गंभीर चोट आई, जिसके बाद ब्रेन हेमरेज से उनकी मृत्यु हो गई.
सहारा ग्रुप के चीफ सुब्रत रॉय सहारा ने 14 नवंबर, 2023 को आखिरी सांस ली. वह 75 वर्ष के थे.