प्रभास को इन फिल्मों ने बनाया सुपरस्टार, 'द राजासाब' से पहले निपटा लें, वरना होगा पछतावा
2002 में 'ईश्वरी' जैसी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले प्रभास के लिए यह सफर आसान नहीं था. लेकिन 'बाहुबली' की सफलता ने उनको एक नई ऊंचाई दी.
'बाहुबली' केवल एक फिल्म नहीं थी बल्कि साउथ सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई.इसने उन्हें केवल साउथ ही नहीं बल्कि पूरे भारत में स्टार बना दिया. इसके बाद 'साहो', 'राधे श्याम' और 'कल्कि 2898 एडी' जैसी फिल्मों ने प्रभास के स्टारडम को और मजबूत किया.
इन फिल्मों से पहले भी प्रभाष कुछ चुनिंदा फिल्में रहीं जो उनके करियर के सबसे अहम रही हैं. इस लिस्ट में साल 2013 में रिलीज हुई 'मिर्ची' भी शामिल है. यह फिल्म प्रभास के करियर के लिए एक टर्निंग पॉइंट साबित हुई थी. इस फिल्म ने उन्हें एक्शन और ड्रामा दोनों में परफेक्ट रूप से स्थापित किया और उनकी स्टारडम को एक नई दिशा दी. इस फिल्म को आप जियोहॉटस्टार और अमेजन प्राइम वीडियो पर बिल्कुल फ्री देख सकते हैं.
साल 2009 में आई फिल्म 'बिल्ला' भी प्रभास के करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई थी.इसने उनके अभिनय की दिशा को एक नया मोड़ दिया.'बिल्ला' के जरिए प्रभास ने यह साबित किया कि वह सिर्फ एक रोमांटिक हीरो नहीं हैं बल्कि वह एक्शन-थ्रिलर जैसी फिल्मों में भी अपनी जगह बना सकते हैं. इस फिल्म में पहली बार प्रभास ने एक अंडरवर्ल्ड डॉन का किरदार निभाया था जो साउथ सिनेमा में उनके लिए एक नई भूमिका थी. इस फिल्म अगर आप ओटीटी प्लेटफार्म जी5 और प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
साल 2010 में रिलीज हुई 'डार्लिंग' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की और प्रभास की रोमांटिक छवि को बड़े पैमाने पर प्रमोट किया.फिल्म के बाद प्रभास के लिए नए फिल्मों के ऑफर्स की भी झड़ी लग गई. इस फिल्म में प्रभास ने रोमांस, इमोशन और कॉमेडी के हर पहलू में बखूबी अभिनय किया. इससे यह साबित हुआ कि वह केवल एक्शन हीरो नहीं बल्कि रोमांटिक ड्रामा में भी माहिर हैं. इस फिल्म को आप जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं.
इसके बाद प्रभाष ने 'बाहुबली: द बिगिनिंग', 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन', 'साहो', राधे श्याम', स्पिरिट' 'सलार' और 'कल्कि 2898 एडी' जैसी फिल्में दीं.
इन फिल्मों के जरिए प्रभास ने यह साबित किया कि वह केवल साउथ सिनेमा के ही नहीं बल्कि बॉलीवुड और ग्लोबल सिनेमा के भी एक महंगे और मल्टी टैलेंटेड एक्टर हैं. उन्होंने अपनी सुपरहिट फिल्मों से अपनी छवि को एक्शन हीरो से लेकर रोमांटिक और साइंस-फिक्शन स्टार तक बढ़ाया और हर किरदार में अपने अभिनय के साथ सिनेमा प्रेमियों के दिलों में अपनी जगह बनाई.