New Year 2026 Puja: नए साल 2026 में धार्मिक स्थलों पर है भारी भीड़, घर पर ऐसे करें पूजा-पाठ
विशेष तिथि या अवसर श्रद्धालु मंदिर, धार्मिक स्थल या तीर्थ स्थल जाकर भगवान का दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. नए साल के मौके पर काशी, खाटू श्याम, अयोध्या, उज्जैन, बांके बिहारी, हरिद्वार, वैष्णो देवी, तिरुपति जैसे धार्मिक स्थलों पर दर्शन के लिए घंटों लंबी कतारें लग जाती हैं.
कई बार तो ऐसा भी होता है कि अधिक भीड़, समय की कमी, स्वास्थ्य या पारिवारिक कारणों से श्रद्धालु मंदिर नहीं जा पाते. लेकिन शास्त्रों में श्रद्धा और विधिपूर्वक घर पर की गई पूजा-पाठ को भी फलदायी बताया गया है.
नए साल 2026 के पहले दिन 1 जनवरी को आप घर पर भी पूजा पाठ कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. भीड़ से बचने के लिए घर पर पूजा करना भी भक्ति का सरल और प्रभावी रूप है.
घर पर पूजा करने के लिए सबसे पहले सुबह उठकर स्नान करें और साफ कपडे पहन लें. ईशान कोण या पूजाघर की साफ-सफाई कर पूजा-पाठ करें. भगवान के सामने दीपक जलाएं. इसके बाद जल, फूल, अक्षत, भोग और नैवेद्य अदि अर्पित करें.
मंत्र जाप करें- नए साल के पहले दिन मंत्र जाप जरूर करें. आप ऊं नम: शिवाय, ॐ नमो भगवते वासुदेवाय या अपने इष्ट देव का नाम जप सकते हैं.
नए साल पर घर को शुभ और सकारात्मक बनाने के लिए घर में शंखनाद करें, मुख्य द्वार पर रंगोली बनाएं, तोरण सजाएं, तुलसी में जल अर्पित करें, बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लें और गरीब- जरूरतमंद में अन्न-वस्त्र दान करें.