'थोड़ी भी शर्म बची है?' जब नयनतारा और विग्नेश शिवन के अफेयर पर धनुष ने कही थी ये बात
बता दें कि डॉक्यूमेंट्री, नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल में एक्ट्रेस की स्टार के रूप में जर्नी और उनकी पर्सनल लाइफ की झलक दिखाई गई है. डॉक्यूमेंट्री में वो मोमेंट भी शामिल है जब नयनतारा नानुम राउडी धान के सेट पर अपने पति, निर्देशक विग्नेश शिवन से मिली थीं.
धनुष द्वारा प्रोड्यूस इस फिल्म से ही नयनतारा और विग्नेश के रिश्ते की शुरुआत हुई थी. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी थी.
अभिनेत्री राधिका सरथकुमार ने भी नानुम राउडी धान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वहीं डॉक्यूमेंट्री में राधिका ने नानुम राउडी धान की मेकिंग के दौरान नयनतारा और विग्नेश के उभरते रिश्ते पर धनुष के रिएक्शन का खुलासा किया है.
राधिका ने बताया कि धनुष के उन्हें फोन कर फिल्म की शूटिंग के दौरान नयनतारा और विग्नेश के रिश्ते पर काफी हैरानी जताई थी.
डॉक्यूमेंट्री के एक क्लिप में राधिका को यह कहते हुए दिखाया गया है, “वह धनुष थे जिन्होंने मुझे फोन किया और कहा, ‘सिस्टर, क्या तुम्हें बिल्कुल भी शर्म है? मैं ऐसे थी कि, 'वह क्या कह रहा है?' उसने पूछा, 'क्या तुम्हें पता नहीं है कि क्या हो रहा है? क्या आप नहीं जानते कि विक्की और नयन डेटिंग कर रहे हैं?' मैंने कहा, 'आप क्या कह रहे हैं. मैं कुछ नहीं जानती थी.''
नानुम राउडी धान का डायरेक्शन विग्नेश शिवन ने किया था और फिल्म में नयनतारा ने लीड रोल प्ले किया था.
साल 2017 में सिंगापुर में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान नयनतारा और विग्नेश ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया था.
9 जून 2022 को नयनतारा और विग्नेशन ने गुपचुप शादी कर ली थी. हालांकि इससे पहले कपल ने कोर्ट मैरिज की थी.
शादी के चार महीने बाद नयनतारा और विग्नेश सरोगेसी के जरिए जुड़वा बेटों के पेरेंट्स बने थे.
फिलहाल नयनतारा और विग्नेश अपने दोनों बच्चों के साथ हैप्पी मैरीज लाइफ एंजॉय कर रहे हैं.