कभी शेफ बनना चाहते थे धनुष, अब साउथ के टॉप एक्टर्स में होता है शुमार
वेंकटेश प्रभु यानी धनुष को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है. अपने बेहतरीन टैलेंट से उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना लोहा मनवाया है. आजकल वो अपनी फिल्म 'कुबेरा' के लिए चर्चा में हैं.
अभिनेता के प्रोफेशनल लाइफ से तो हर कोई वाकिफ है लेकिन बहुत ही कम लोग उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानते हैं. फैंस अक्सर की उनके बारे में छोटी से छोटी बात जानने को बेताब रहते हैं.
बहुत कम लोग जानते हैं कि धनुष एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले शेफ बनना चाहते थे.
लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. अपने भाई और पापा के कहने पर उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया. दरअसल उनके बड़े भाई सेल्वाराघवन खुद एक पॉपुलर तमिल एक्टर हैं.
धनुष ने है सथिया मैट्रिकुलेशन हाई स्कूल, सालिग्रामम, सेंट जॉन्स मैट्रिकुलेशन हाईयर सेकेंडरी स्कूल अलवर्तिरुनगर, और जेआरके मैट्रिकुलेशन हाईयर सेकेंडरी स्कूल वडापलानी चेन्नई से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की है.
एक्टर कॉलेज नहीं जा पाए लेकिन डिस्टेंस एजुकेशन से उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है. एक्टर ने मदुरई कामराज यूनिवर्सिटी से बैचलर्स ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन की डिग्री हासिल की है.
कई साउथ की फिल्मों में काम करने के बाद 2013 में उन्होंने 'रांझणा' से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू फिल्मफेयर के अवार्ड से नवाजा भी गया था. आज धनुष की गिनती एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे सफल अभिनेताओं में होती है.