मैं उजड़ चुकी धराली हूं... सीने में खंजर सा लगेगा मौत का तांडव, तबाही के बाद वायरल हो रहीं ये तस्वीरें
लोगों को कुछ समझ आता, उससे पहले ही तेज़ बारिश और सैलाब ने गांव को अपनी चपेट में ले लिया. कई परिवारों के घर उजड़ गए. कई लोग लापता हैं और कई लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है. बच्चे, बूढ़े, महिलाएं, हर कोई डर और सदमे में है. किसी को अब तक अपनों की खबर नहीं है.
जिन घरों में कल तक चूल्हा जलता था, वहां अब पत्थर और कीचड़ का ढेर पड़ा है. बिजली, मोबाइल नेटवर्क और रास्ते सब ठप हो चुके हैं. राहत बचाव टीम मौके पर तो पहुंची है. लेकिन इलाके की स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि पहुंचना भी मुश्किल हो रहा है. गांव पूरी तरह टुकड़ों में बंट चुका है.
धराली की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. किसी फोटो में टूटा हुआ घर है, किसी में सड़क पर बही बह रहे लोग. तो कई एक-दूसरे को खोजते फिर रहे हैं. इन तस्वीरों में तबाही साफ दिख रही है. कैमरे में कैद हुए ये मंजर इंसान के रोंगटे खड़े कर देते हैं. मौत का तांडव ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया.
ग्रामीणों का कहना है कि बारिश की शुरुआत होते ही बादल गांव के ऊपर फटा. सबकुछ इतना तेज़ और अचानक हुआ कि कोई कुछ समझ ही नहीं पाया. कुछ लोग अपने बच्चों को बचाते हुए बह गए. कुछ अपने घर छोड़कर निकल ही नहीं पाए.
प्रशासन की ओर से SDRF और NDRF की टीमों को भेजा गया है. हेलिकॉप्टर से भी राहत कार्य जारी है. घायलों को निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. लेकिन हालात इतने बिगड़े हुए हैं कि हर तरफ सिर्फ चीख-पुकार और ग़म का माहौल है.
धराली अब एक वीरान, उजड़ा हुआ इलाका बन चुका है. यहां सिर्फ तबाही की गूंज रह गई है. लोग कह रहे हैं कि यह किसी बुरे सपने जैसा है. कुछ भी पहले जैसा नहीं रहा. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक और भारी बारिश की चेतावनी दी है.