व्हाइट सूट पर ब्लैक दुपट्टा लिए Keerthy Suresh एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट, एक्ट्रेस की सादगी पर मर मिटे फैंस
बुधवार रात मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई कीर्ति सुरेश एथनिक वियर में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
कीर्ति सुरेश एयरपोर्ट पर व्हाइट कुर्ता और मैचिंग पलाज़ो में नजर आईं. इसे उन्होंने बंधनी प्रिंट के वाले एक काले शिफॉन दुपट्टे के साथ पेयर किया था. एक्ट्रेस सिंपल लुक में भी काफी अट्रैक्टिव लग रही थीं.
दसरा एक्ट्रेस ने अपने लुक को कोहल-आई मेकअप लुक, एक छोटी बिंदी, ऑफ-व्हाइट जूतियों की एक जोड़ी, एक फ्री हेयरडू और एक ब्लैक स्लिंग बैग के साथ कंप्लीट किया था.
हमेशा की तरह कीर्ति सुरेश ने पैपराज़ी को जमकर पोज दिए. इस दौरान वे फोटोग्राफर से हल्की-फुल्की बात भी करती नजर आईं.
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की टैलेंटेड एक्ट्रेस कीर्ति की अपकमिंग फिल्म ‘दसरा’ 30 मार्च गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
कीर्ति सुरेश मोस्ट अवेटेड एक्शन थ्रिलर ‘भोला शंकर’ में भी अहम रोल प्ले कर रही हैं. इस फिल्म में मेगास्टार चिरंजीवी लीड रोल में हैं.
तमिल में, कीर्ति सुरेश जल्द उधयनिधि स्टालिन, फहद फासिल और वडिवालु के साथ आगामी मारी सेल्वराज निर्देशित ‘ममन्नन’ में दिखाई देंगी. वह ‘केजीएफ’ मेकर होम्बले फिल्म्स के पहले तमिल प्रोजेक्ट में भी लीड रोल प्ले कर रही हैं जिसका नाम रघु थाथा है. कीर्ति पहली बार स्पोर्ट्स ड्रामा ‘सायरन’ में जयम रवि के साथ काम कर रही हैं.