कौन हैं प्रीति मुकुंदन, जो ‘कनप्पा’ में राजकुमारी नेमाली बनकर ढा रही हैं कहर, सोशल मीडिया पर छाई तस्वीरें
दरअसल ’कन्नप्पा’ के मेकर्स ने रिलीज के दिन ही फिल्म से प्रीति मुकुंदन का पहला लुक जारी किया. इसमें वो राजकुमारी नेमाली के रूप में नजर आई.
प्रीति ने छोटे से ब्लाउज के साथ धोती स्टाइल स्कर्ट पहनी हुई है. उनका कर्वी फिगर और चेहरे की ये नजाकत फैंस को दीवाना बना रही हैं.
प्रीति एक डॉक्टर फैमिली से हैं. उनके पास इंजीनियरिंग की डिग्री है. लेकिन शुरुआत से ही उनकी रूचि एक्टिंग में रही है.
इसलिए एक्ट्रेस ने कॉलेज के दिनों में ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. साथ ही कई ऐड फिल्म भी शूट किए.
इसके बाद वो साल 2018 में रिलीज हुए गाने ‘Muttu Mu2’ में दिखाई दी. यहां से उनकी किस्मत ने यू टर्न लिया और उन्होंने फिल्म ‘ओम भीम बुश’ से डेब्यू किया.
अब एक्ट्रेस ‘कन्नप्पा’ के जरिए लोगों का दिल जीत रही हैं. इसके अलावा उनके पास साउथ की ही एक ‘स्टार’ फिल्म भी है.
बात करें ‘कन्नप्पा’ की तो इसमें प्रीति के साथ अक्षय कुमार भगवान शिव के रोल में हैं. साथ ही प्रभास और मोहन लाल भी अहम किरदार में हैं.