कितने तरीके की होती हैं नंबर प्लेट, गाड़ी निकालने से पहले जान लें हर रंग की नंबर प्लेट के नियम
जिन लोगों को पता नहीं होता लोगों को लगता है शायद वाहन के मालिक ने उस नंबर प्लेट को ज्यादा पैसे देकर खरीदा है. तो आपको बता दें ऐसा नहीं होता है. हर एक वाहन पर लगी हुई अलग तरह की नंबर प्लेट अलग जानकारी दर्शाती है.
जो नंबर प्लेट सबसे ज्यादा गाड़ियों पर लगी हुए नजर आती है. वह होती है सफेद कलर की नंबर प्लेट. जो की सभी राज्यों के निजी वाहन चालकों को दी जाती है. इस नंबर प्लेट का कोई अलग मतलब नहीं होता. यह सामान्य तौर पर सभी निजी वाहनों के लिए है.
लेकिन कई बार आपने देखा होगा सड़कों पर पीले रंग की नंबर प्लेट वाली गाड़ियां दिखाई देती हैं. बहुत से लोगों को पता होता है पीली नंबर प्लेट किन वाहनों को मिलती है. जिनको नहीं पता तो उनको बता दें यह नंबर प्लेट कमर्शियल वाहनों को मिलती है.
इसके अलावा आजकल इलेक्ट्रिक वाहन बहुत संख्या में खरीदे जा रहे हैं. अगर आपको किसी इलेक्ट्रिक वाहन का पता लगाना है. तो उसकी नंबर प्लेट देखकर पता लग जाएगा. इलेक्ट्रिक वाहन को हरी नंबर प्लेट दी जाती है. अगर वाहन प्राइवेट है तो सफेद अक्षर दर्ज होंगे. अगर वह कमर्शियल है तो पीले अक्षर होंगे.
कुछ और अलग तरह की नंबर प्लेट्स देखी जाती है जो कि कम देखने को मिलती हैं. इनमें काली नंबर प्लेट भी होती है. जिसपर पीले अक्षर लिखे होते हैं. यह गाड़ियां सेल्फ-ड्राइव रेंटल व्हीकल्स होती हैं. जिन्हें कंपनी किराए पर देती है.
तो अब जब कभी आप इन सड़कों से गुजर रहे हों. और आपको इस तरह की अलग अलग रंग की नंबर प्लेट वाली गाड़ियां नजर आएं. तो समझ जाएं कौन सी गाड़ी किसकी है. बता दें नंबर प्लेट का रंग सिर्फ एक पहचान नहीं होता. बल्कि कानूनी प्रमाण भी होता है.