Kamal Haasan हैं समय से आगे चलने वाले अकेले इंडियन एक्टर! ये रहे सबूत
कमल हासन की गिनती साउथ के दिग्गज एक्टर्स में होती है. साउथ के साथ ही कमल ने बॉलीवुड में भी काम किया है. एक्टर के अलावा वे प्रोड्यूसर और स्क्रीन राइटर भी हैं.
कमल हासन को हाल ही में फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में देखा गया था. दुनियाभर में शानदार कमाई के साथ कल्कि ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. अब कमल के नाम एक खास उपलब्धि जुड़ चुकी है.
69 साल की उम्र में कमल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के एजुकेशन के लिए अमेरिका के एक इंस्टीट्यूट में एडमिशन लिया है. कमल 45 दिन का AI से जुड़ा क्रैश कोर्स करने वाले हैं.
कमल ने ये साबित किया है कि वे टाइम से आगे चलने वाले इंडियन एक्टर हैं. हालांकि आज से 28 साल पहले भी कमल ने एक बड़ा कारनामा किया था जो इंडिया में उससे पहले कभी नहीं हुआ था.
कमल हासन की साल 1996 में आई फिल्म 'इंडियन' टेक्निकली हॉलीवुड को भी टक्कर देती हुई नजर आई थी. उस दौर में जब इंडिया में फिल्में टेक्निकली कमजोर होती थी तब इंडियन टेक्निकली रुप से दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रही थी.
साथ ही आपको बता दें कि IMDB के मुताबिक कमल की 'इंडियन' भारत की पहली ऐसी फिल्म भी है जिसमें प्रोस्थेटिक मेकअप का इस्तेमाल हुआ था. इसकी मदद से एक्टर को फिल्म में रोल के हिसाब कई साल बूढ़ा दिखाया गया था.
इसके अलावा कमल हासन की साल 2001 में आई फिल्म 'अभय' (हिंदी नाम) उस समय की ऐसी इंडियन फिल्म थी जिसमें हाई लेवल का वीएफएक्स इस्तेमाल किया गया था.