प्यार के खातिर इस साउथ हसीना ने बदल लिया था धर्म, फिर भी अधूरी रह गई दास्तां, आज हैं जुड़वा बच्चों की मां, पहचाना ?
हम बात कर रहे हैं साउथ सिनेमा की लेडी सुपरस्टार कही जाने वाली एक्ट्रेस नयनतारा की. जिन्होंने फिल्म ‘जवान’ से बॉलीवुड में कदम रखा और पहली ही फिल्म से लोगों के दिलों पर छा गई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई की थी. हालांकि यहां हम एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ के बारे में बात कर रहे हैं. बहुत कम लोग जानते होंगे कि एक दौर में एक्ट्रेस एक कोरियोग्राफर को दिल दे बैठी. जिनके प्यार के लिए इन्होंने धर्म तक बदल लिया था. बावजूद इसके दोनों की कहानी अधूरी रह गई. जानिए क्यों......
नयनतारा ने साल 2003 में अपना एक्टिंग करियर फिल्म Manassinakkare से शुरू किया था. एक्ट्रेस की पहली ही फिल्म सुपरहिट रही थी. जिसके बाद वो रातोंरात स्टार बन गई थी और उन्हें ढेर सारी फिल्मों के ऑफर भी मिल गए थे. आज वो साउथ सिनेमा की लेडी सुपरस्टार कहलाती हैं.
नयनतारा की प्रोफेशनल लाइफ से तो आप सभी वाकिफ होंगे, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि एक्ट्रेस का मलयाली ईसाई परिवार में हुआ था. जी हां नयनतारा पहले क्रिश्चियन थी. जिनका नाम डायना मरियम कुरियन था.
फिर एक्ट्रेस 27 साल की उम्र में क्रिश्चियन से हिंदू बन गई. कहा जाता है कि एक्ट्रेस ने अपने प्यार के लिए धर्म बदला था. दरअसल एक वक्त में नयनतारा कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर प्रभुदेवा के प्यार में दीवानी थी.
नयनतारा ने प्रभुदेवा के लिए खुद का धर्म बदल लिया था. ताकि दोनों की शादी हो पाई. हालांकि कई साल में रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों का रिश्ता टूट गया और कपल अलग हो गया.
इसके बाद नयनतारा की मुलाकात फिल्ममेकर विग्नेश शिवन से हुई और दोनों ने एक-दूसरे से शादी कर ली. आज ये कपल जुड़वा बेटों का पेरेंट्स है.
बता दें कि नयनतारा साउथ सिनेमा की सबसे महंगी हीरोइन हैं. जो रियल लाइफ में भी ठाठ-बाट से रहती हैं. मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस की टोटल नेट वर्थ 183 करोड़ रुपये है.