जब शो ऑफ करने के चक्कर में घोड़े से गिर गई थीं सारा की मां, अमृता सिंह का ये किस्सा जान नहीं रोक पाएंगे हंसी
दरअसल इस बात खुलासा तब हुआ जब अमृता सिंह आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर के साथ अपनी फिल्म ‘टू स्टेट्स’ का प्रमोशन करने कपिल शर्मा के शो में पहुंची थी.
तभी कपिल शर्मा ने एक्ट्रेस ने उनकी घुड़सवारी के बारे में सवाल किया. इसपर बात करते हुए अमृता सिंह ने कहा कि, उस वक्त में अपनी दूसरी फिल्म में बिजी थी और एक दिन मुझे होर्स राइडिंग का सीन शूट करना था.
अमृता सिंह ने बताया कि, उस वक्त में बहुत कम ही ऐसी हीरोइन थी. जो घुड़सवारी करती थी. तो मैं बहुत खुश थी. जब सीन शूट कर रही थी. तो लोग मुझे देखकर कह रहे थे कि वो देखो हीरोइन घोड़ा चला रही है. ये सुनकर में भी हवा में आ गई.
एक्ट्रेस ने कहा कि, तब मैं लोगों की बात सुनकर इतनी चढ़ गई कि शो ऑफ के चक्कर में मेरी खूब बेइज्जती हुई. दरअसल मैं लोगों की तरफ देखकर राइड कर रही थी. तभी मेरे सामने कुछ आया और मेरा सिर उसपर जाकर लगा, देखते ही देखते मैं घोड़े से नीचे गिर गई और सबके सामने मेरी इज्जत फालूदा हो गया.
अमृता सिंह अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस ने खुद से कई साल छोटे एक्टर सैफ अली खान से शादी की थी.
शादी के बाद ये कपल दो बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के पेरेंट्स बने. लेकिन फिर दोनों तलाक लेकर अलग हो गए.
अमृता सिंह और सैफ अली खान के तालक के बाद सारा और इब्राहिम अपनी मां के साथ ही रहे. अक्सर दोनों सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.