Dhanush Net Worth:चेन्नई में करोड़ों का बंगला...कई लग्जरी गाड़ियां, रियल लाइफ में किंग की लाइफ जीते हैं धनुष, जानें नेटवर्थ
धनुष ने महज 19 की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. लेकिन वहां से सुपरस्टार बनने तक धनुष ने काफी संघर्षों का सामना किया.
लेकिन आज एक्टर ना सिर्फ साउथ इंडस्ट्री के एक सफल स्टार है बल्कि करोड़ों की संपत्ति के मालिक भी बन चुके हैं.
बात करें धनुष की कुल संपत्ति की तो रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2022 तक ये 160 करोड़ रुपये के आसपास थी.
धनुष साउथ सिनेमा के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं. जिनकी महीने की कमाई 1 करोड़ रुपए के आसपास है. एक फिल्म के लिए आज एक्टर 12 से 15 करोड़ रुपए की फीस चार्ज करते हैं.
धनुष को एक्टिंग के अलावा महंगी गाड़ियों का भी शौक है. एक्टर के गैराज में जगुआर, ऑडी, बेंटले और रोल्स रॉयस घोस्ट जैसी कारें शामिल है.
वहीं इनके अलावा धनुष का चेन्नई में एक आलीशान बंगला भी है. जिसकी कीमत 25 करोड़ के करीबा बताई जाती है.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो धनुष ने साल 2004 में ऐश्वर्या से शादी की थी. शादी के बाद दोनों दो बेटे के पेरेंट्स बने. लेकिन अब 14 साल बाद इस कपल ने अलग होने की घोषणा की है.
बताते चलें कि धनुष की पत्नी रजनीकांत साउथ के भगवान कहे जाने वाले एक्टर रजनीकांत की बेटी हैं.