Pushpa 2: 15 अगस्त को होगी 'सिंघम अगेन' और 'पुष्पा 2' की भिड़ंत, फैंस ने अभी से बता दिया बॉक्स ऑफिस पर कौन मारेगा बाज़ी
आज यानि 11 सितंबर को ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स ने फैंस का इंतजार खत्म करते हुए फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म अगले साल 15 अगस्त के मौके पर रिलीज की जाएगी.
फिल्म रिलीज की घोषणा अल्लू अर्जुन को ‘पुष्पा’ के लिए मिले नेशनल अवॉर्ड के बाद की गई है. ऐसे में ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फिल्म रिलीज होते ही तबाही लाने वाली है. लेकिन इस बात से बहुत कम लोग वाकिफ होंगे कि उस वक्त इस फिल्म का सामना बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ से होना वाला है.
ऐसे में दोनों फिल्मों के फैंस के बीच सोशल मीडिया पर इस बात की बहस छिड़ गई है कि आखिर कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रुल करने वाली है.
इसपर कुछ यूजर्स का कहना है कि ‘सिंघम अगेन’ को अपनी रिलीज डेट बदल देनी चाहिए. क्योंकि इस बार पुष्पा फिर से राज करने वाला है.
वहीं एक यूजर ने लिखा कि, “ मुझे अब भी लगता है कि अगर पुष्पा 2 और सिंघम 3 का टकराव हुआ तो सिंघम 3 शुरू के दिनों में ही पुष्पा 2 को मात दे देगी...क्योंकि सिंघम का अलग क्रेज है”
बता दें कि ‘पुष्पा 2’ दुनिया भर में कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी. फिल्म में एक बार फिर अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल अहम किरदार में नजर आएंगे.