Multibagger Stock: रेलवे से जुड़े कंपनी के स्टॉक में तूफानी तेजी, एक साल में 460 फीसदी का रिटर्न; निवेशक हुए मालामाल
सोमवार को मार्केट ओपन होने पर इसके शेयर ने रॉकेट की रफ्तार से उड़ान भरी और करीब 17 फीसदी की लंबी छलांग के साथ 189 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. ऐसे में किसी निवेशक ने आज 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे 17 हजार का प्रोफिट होता.
रेल विकास निगम के शेयर पिछले एक महीने के दौरान 50 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. इसका मतलब है कि एक महीने के दौरान एक लाख रुपये के शेयर 1.50 लाख रुपये में बदल जाता. एक हफ्ते में इस स्टॉक ने 20 फीसदी का रिटर्न दिया है.
पिछले छह महीने की बात करें तो रेल विकास निगम के शेयरों ने करीब 200 फीसदी का रिटर्न दिया है, जिसका मतलब है कि ये 1 लाख रुपये निवेश किया होता तो एक लाख को 3 लाख रुपये में बदल जाता.
वहीं अगर किसी ने छह महीने पहले इस स्टॉक में निवेश किया होता तो उसके पास आज के समय में 5 लाख 60 हजार रुपये हो जाते, क्योंकि एक साल के दौरान इस स्टॉक ने 460 फीसदी का रिटर्न दिया है.
जनवरी से लेकर अभी तक इस स्टॉक ने 178 फीसदी का रिटर्न दिया है. रेल विकास निगम लिमिटेड की भूमिका परियोजनाओं के लिए वित्तीय संसाधनों की व्यवस्था करना है.इसके अलावा, परियोजना विकास और निर्माण संबंधी भी काम हैं.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.