'पुष्पा 2' से लेकर 'कल्कि 2898 एडी' तक, ये हैं 2024 में सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग करने वाली
पुष्पा 2 - जाहिर तौर पर, लिस्ट में पहला नाम ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन चुकी 'पुष्पा 2' का है. अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने ओपनिंग डे के लिए 91.24 करोड़ रुपये की प्री-सेल्स बुकिंग की थी.
फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आई थी. दोनों की केमिस्ट्री ने भी लोगों का खूब दिल जीता है.
कल्कि 2898 AD - टॉप-5 की लिस्ट में दूसरे नंबर पर 'कल्कि 2898 AD' है. इस फिल्म ने 55.30 करोड़ रुपये की प्री-सेल्स बुकिंग की थी.
फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे दिग्गज एक्टर्स नजर आए थे.
देवरा – इस लिस्ट के तीसरे नंबर पर जूनियनर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'देवरा' है. जिसने 49.90 करोड़ रुपये की प्री-सेल्स बुकिंग की थी.
GOAT - इस लिस्ट में चौथे नंबर पर GOAT फिल्म है. जो ब्लॉकबस्टर रही थी. फिल्म ने 28.90 करोड़ रुपये की प्री-सेल्स बुकिंग की थी.
गुंटूर करम – वहीं लिस्ट में 5वें नंबर पर महेश बाबू की 'गुंटूर करम' है. इस फिलम ने रिलीज से पहले 24.90 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग की थी.