बेटे से कितनी बड़ी है नागार्जुन की छोटी बहू, अखिल और जैनब की उम्र में है इतना फांसला
नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी, जिन्हें साउथ इंडस्ट्री का रोमांटिक हीरो भी कहा जाता है, इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में हैं.
अखिल की दुल्हन जैनब रावजी हैं, जिनकी सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है.
जैनब का स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक उन्हें किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं बनाता.
अखिल और जैनब दोनों ही फैशन और ट्रैवल के शौकीन हैं, और अक्सर अपने फोटोज़ से फैंस को कपल गोल्स देते रहते हैं.
अब बात करें उम्र के फासले की, तो अखिल अक्किनेनी का जन्म 1994 में हुआ और वो 30 साल के हैं, जबकि जैनब रावजी का जन्म 1985 में हुआ और उनकी उम्र करीब 39 साल के हैं.
जैनब उम्र में अखिल से 9 साल बड़ी हैं. जिसकी वजह से दोनों चर्चा में बने हुए हैं.
उनकी मजबूत केमिस्ट्री और बॉन्डिंग इंडस्ट्री में उनकी इमेज को और स्ट्रॉन्ग कर रही है.
उनका रिश्ता यह साबित करता है कि सच्चा प्यार उम्र के फासले को पार कर सकता है.