किसी 7 स्टार होटल से कम नहीं है अनिल कपूर का घर, देखें इनसाइड तस्वीरें
अनिल कपूर आज एक आलीशान ज़िंदगी जीते हैं. अपने परिवार के साथ वो मुंबई में एक लग्जुरियस घर में रहते हैं. एक्टर ने कड़ी मेहनत करके इस घर को बनवाया है.
अभिनेता ने बताया था कि जब उनकी पत्नी सुनीता, सोनम कपूर के साथ प्रेगनेंट थीं तभी वो इस घर में आएं थे. इस आलीशान घर से शहर का सुंदर दृश्य भी देखने को मिलता है.
अभिनेता इस कमरे में बैठ कर स्क्रिप्ट सुनते हैं उस जगह को उनकी पत्नी सुनीता ने सजाया है जो इस जगह को और भी स्पेशल बनाता है. एक्टर का ऑफिस कम स्टडी रूम एक खूबसूरत बालकनी से भी जुड़ा है
एक्टर के घर का सबसे खूबसूरत हिस्सा टेरेस गार्डन,अभिनेता को अपना ज्यादातर समय यहां बिताना पसंद है
अनिल कपूर ने खुद खुलासा किया कि इस मकान को कैसे उन्होंने अपना ड्रीम होम बनाया.ये है एक्टर का होम टेंपल जहां हर शुभ काम से पहले आशीर्वाद लिया जाता है.
दूसरे फ्लोर पर टेरेस और बाकी खूबसूरत कमरे हैं. एक्टर ने बताया इन सीढ़ियों के बाद में घर से जोड़ा गया है.
ये अनिल कपूर के घर का कोजी और कंफर्टेबल डाइनिंग सेट अप है. यहां दीवार की पेंटिंग शायद एक्टर की पत्नी ने बनाया है. मिनीमलिस्ट डाइनिंग स्पेस में सुनीता ने अपना पर्सनल टच दिया है.
इसके साथ ही अपना फिटनेस का ख्याल रखने के लिए अनिक कपूर के घर में जिम भी बनवाया है. उन्हें घर से बाहर निकलने का समय नहीं मिलता इसीलिए एक्टर घर में ही वर्कआउट करते हैं.