पर्दे के पीछे बिना मेकअप के ऐसी दिखती हैं साउथ अभिनेत्रियां, पहचानने में खा जाएंगे धोखा
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि फिल्मों में मेकअप का काफी अहम रोल होता है. बी-टाउन की तरह ही साउथ की अभिनेत्रियां भी फिल्मों में मेकअप के साथ ही नजर आती हैं. हालांकि बिना मेकअप वाला लुक भी इन पर खूब सूट करता है. चलिए रूबरू करवाते हैं आपको उन्हीं एक्ट्रेसेसे से...
साई पल्लवी- साउथ की कई लोकप्रिय फिल्मों में काम कर चुकीं साई पल्लवी को अपना चेहरा जस का तस पेश करना पसंद है. वह ज्यादा मेकअप में विश्वास नहीं करती और यही वजह है कि उन्होंने फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन करने से मना कर दिया था.
सामंथा रुथ प्रभु- साउथ की टॉप एक्ट्रेस में से एक समांथा फिल्मों में काफी कम मेकअप में दिखाई देती हैं. वहीं फैंस उनकी बिना मेकअप वाली तस्वीरें भी देख चुके हैं, जिसके बाद लोगों का कहना है कि बेहद खूबसूरत इस एक्ट्रेस को मेकअप की जरूरत नहीं है.
अनुष्का शेट्टी- बाहुबली स्टार अनुष्का शेट्टी भी बिना मेकअप के ज्यादा खूबसूरत लगती हैं.
तापसी पन्नू- बॉलीवुड में नाम कमाने से पहले साउथ फिल्मों में तापसी पन्नू की परफॉर्मेंस की काफी सराहना की गई है. कई फिल्मों में उन्हें बिना मेकअप के देखा गया है.
नयनतारा - साउथ सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस मानी जाने वाली नयनतारा आज सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक हैं. एक्ट्रेस बिना मेकअप के भी खूबसूरत लगती हैं. यहां तक की कई फिल्मों में उन्होंने बिना मेकअप के ही काम किया है.