Spotted: कोरोना को मात देने के बाद बिंदास अंदाज में घर से निकले सोनू सूद, यहां देखिए तस्वीरें
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को हाल ही में मुंबई में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. अभिनेता की इस दौरान की कुछ खास तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें आप आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
कुछ दिनों पहले सोनू सूद कोरोना संक्रमित हो गए थे इसके एक हफ्ते में ही उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई. (Photo Credit: Manav Manglani)
कोरोना को मात देने के बाद सोनू सूद एक बार फिर से जरूरतमंदो की मदद में लग गए हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
सामने आई इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस दौरान सोनू सूद एकदम Fit And Fine दिखाई दे रहे थे. (Photo Credit: Manav Manglani)
वहीं कोरोना से बचाव के लिए सोनू सूद ने इस दौरान चेहरे पर मास्क भी लगाया हुआ था. (Photo Credit: Manav Manglani)
इस वक्त वो सोनू सूद रेमडिसिवर दवा लोगों को उपलब्ध करवाने की हरसंभव कोशिशों में जुटे हुए हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
आपको बता दें कि सोनू सूद को कोराना हुआ उससे ठीक 10 दिन पहले ही उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवाई थी. (Photo Credit: Manav Manglani)
फैंस सोनू सूद की रीकवरी से बेहद खुश हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
(Photo Credit: Manav Manglani)