वफ़ा ना रास आई तुझे ओ हरजाई: वो सितारे जो जान-ए-जिगर से बने ‘सनम बेवफ़ा’
रणबीर कपूर- रणबीर कपूर और सोनम कपूर फिल्म 'सांवरिया' के दौरान एक-दूसरे के करीब आए. बाद में रणबीर कपूर ने दीपिका पादुकोण का साथ पाने के लिए सोनम से ब्रेकअप कर लिया था.
फरहान अख्तर- फरहान अख्तर और अधुना ने 3 साल तक एक-दूसरे को डेट किया. फिर साल 2010 में दोनों ने शादी कर ली. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरहान का अफेयर उनकी को-एक्टर श्रद्धा कपूर के साथ था, जिसकी वजह से फरहान और अधुना का रिश्ता तलाक की चौखट तक पहुंच गया.
सलमान खान- सलमान खान फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहे हैं. सलमान और सोमी अली का रिश्ता 90 के दशक में चर्चा का विषय था. जब सलमान सोमी को डेट कर रहे थे, तभी उनकी जिंदगी में ऐश्वर्या राय की एंट्री हुई. दोनों फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' की शूटिंग के दौरान करीब आए, जिसकी वजह से सलमान और सोमी का रिश्ता खत्म हो गया.
ऋतिक रोशन- ऋतिक रोशन और सुजैन खान की शादी 14 साल तक चली. दरअसल, फिल्म 'क्रिश 3' की शूटिंग के वक्त कंगना और ऋतिक के अफेयर की खबरें मीडिया में फैलने लगी, जिसके बाद सुजैन ने तलाक की डिमांड कर दी थी.
अक्षय कुमार- एक्टर अक्षय कुमार का नाम रवीना टंडन के साथ खूब चर्चा में रहा. दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार ने शिल्पा शेट्टी के लिए रवीना को धोखा दिया था.