24 घंटों में Sonu Sood को मिली 41 हजार से ज्यादा मदद की रिक्वेस्ट, एक्टर बोले- सब तक पहुंचने में लग जाएंगे 14 साल
कोरोना वायरस का कहर जब इंसानों पर टूटा तो इंसान ही इंसान के लिए आगे आए भगवान बनकर… उन्हीं में से एक हैं सोनू सूद. चाहे कुछ भी कहें लेकिन सोनू ने लोगों की उस हद तक जाकर मदद की है जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता. (फोटो - सोशल मीडिया)
यही कारण है कि आज लोगों की एकमात्र उम्मीद सोनू सूद बन चुके हैं. उन्हें लगता है कि उनकी हर परेशानी का हल सोनू कर देंगे. तभी तो 24 घंटे के भीतर सोनू सूद को मिली हैं 41,660 रिक्वेस्ट, जिनमें सोनू से मदद मांगी गई है.
ये देखकर सोनू खुद भी हैरान हैं. इन आंकड़ों की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर सोनू सूद ने कहा कि कल (शनिवार) मुझे 41,660 रिक्वेस्ट मिली हैं. जिन तक हम पहुंचने की कोशिश कर रहे है लेकिन हम पहुंच नहीं पा रहे. अगर मैं हर एक तक पहुंचने की कोशिश करता हूं तो मुझे 14 साल लग जाएंगे. इसका मतलब है कि ये 2035 तक चलता रहेगा. (फोटो - सोशल मीडिया)
वैसे सोनू हार मानने वालों में से नहीं हैं. उनसे जो कुछ बन पड़ रहा है वो कर रहे हैं. आज भी उन्हें मुंबई के जुहू में स्पॉट किया गया.
खुद कोरोना को एक हफ्ते में ही मात देकर वो वापस फील्ड पर लौट चुके हैं और हर उस जरूरतमंद तक मदद पहुंचा रहे हैं, जहां वो पहुंचा सकते हैं.
सोनू सूद इंजेक्शन, दवाईयों और ऑक्सीजन का इंतजाम लोगों के लिए कर रहे हैं. इसके अलावा वो मरीजों के लिए बेड का इंतजाम भी कर रहे हैं.