Splitsvilla के सेट पर पूल किनारे Sunny Leone संग मस्ती करते दिखे Nikhil Chinapa और Rannvijay, सामने आई तस्वीरें
यूथ बेस्ड शो Splitsvilla 13 को रणविजय सिंह और सनी लियोन होस्ट कर रहे हैं और कंटेस्टेंट से ज्यादा लोगों को इनकी कैमिस्ट्री काफी पसंद आती है. वहीं अब बिहाइंड द कैमरा कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें रणविजय, सनी लियोन और निखिल चिनप्पा मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
तस्वीरों में पूल किनारे तीनों नजर आ रहे .हैं जिसमें सनी उनके साथ मजेदार पोज दे रही हैं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
वो दोनों को पूल में गिराने का पोज दे रही हैं और इसमें सबसे मजेदार रिएक्शन है रणविजय का जो रिएक्शन से उन्हें फुल सपोर्ट करते दिख रहे हैं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
जहां दोनों सिर पर हैट लगाए नजर आ रहे हैं तो वहीं सनी लियोन येलो स्टनिंग बॉडीकॉन ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
आपको बता दें कि Splitsvilla युवाओं का फेवरेट शो है, जिसकी शुरुआत साल 2008 में हुई थी और अब इसका 13वां सीजन चल रहा है. (फोटो - इंस्टाग्राम)
सनी लियोन Splitsvilla 7 से इस शो से जुड़ी थीं और तब से लगातार इस शो को होस्ट कर रही हैं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
वहीं रणविजय सिंह Splitsvilla 1 को होस्ट करने के बाद 8वें सीजन से जुड़े थे और आज तक इस शो का हिस्सा हैं. (फोटो - इंस्टाग्राम)