Bollywood Actresses favourite Cricketers: किसी के विराट कोहली फेवरेट तो कोई रोहित शर्मा को करता है पसंद, जानिए कौन हैं इन एक्ट्रेसेस के चहेते क्रिकेटर्स
कैटरीना कैफ आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ब्रांड एंबेसडर रह चुकी हैं. तब राहुल द्रविड़ आरसीबी के मेंटॉर हुआ करते थे. द्रविड़ से कई मुलाकातों के बाद वह कैटरीना कैफ के पसंदीदा क्रिकेटर बन गए थे.
दीपिका पादुकोण का क्रिकेट से काफी लगाव रहा है. वह खुद एक स्पोर्ट्समैन की बेटी हैं. कई बार दीपिका को क्रिकेट स्टेडियम में मैच का लुत्फ उठाते देखा गया है. दीपिका के फेवरेट क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर को क्रिकेट काफी पसंद है. वह खुद भी स्कूल के दिनों में क्रिकेट खेलती थीं. सोनम ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके फेवरेट क्रिकेटर विराट कोहली हैं.
प्रियंका चोपड़ा के पसंदीदा क्रिकेटर हैं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा. प्रियंका रोहित शर्मा को पर्सनली भी अच्छी तरह से जानती हैं.
सुरेश रैना अब इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं. रैना सोनाक्षी सिन्हा के फेवरेट क्रिकेटर रहे हैं. सोनाक्षी को रैना की बैटिंग स्टाइल काफी पसंद थी.