शादी के लड्डू खाने के बाद बैक टू पवेलियन हुए Vicky Kuashal, एयरपोर्ट पर कूल अंदाज में बधाई लेते दिखे एक्टर
Vicky Kaushal Spotted: 9 दिसंबर की ही तो बात है जब विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina kaif) शादी के बंधन में बंधे. शादी के बाद दोनों हनीमून पर गए और वापस लौटने के बाद घर परिवार के साथ आगे की रस्मों को दोनों ने पूरा किया. वहीं रविवार को नए घर की पूजा भी की थी. लेकिन अब विक्की के काम पर लौटने का वक्त आ गया है.
इसी बीच सोमवार को एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को इंदौर जाते हुए एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जहां पैपराजी ने हैंडसम हंक विक्की कौशल को शादी की बधाइयां भी दी.
जो तस्वीरें सामने आई है उसमें विक्की कार से उतरते हुए देखे गए, उड़ी एक्टर ने कंफर्टेबल और स्टाइलिश कैजुअल आउटफिट पहन रखा था.
विक्की ने ब्लैक टी-शर्ट के साथ ग्रे ट्रैक सूट पहन रखा था, इसके साथ ही एक्टर ने ब्लैक कैप भी पहन रखी थीं.
तस्वीरों को देखने पर आपकी नजर विक्की के कूल सनग्लास और व्हाइट स्नीकर्स पर भी जरूर जाएगी.
बता दें विक्की कौशल (Vicky Kaushal) शादी के लड्डू खाने के बाद अब बैक टू पवेलियन आ गए हैं. विक्की इंदौर में सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ अपनी अगली फिल्म के लिए शूट करेंगे.
बात कैटरीना की करें तो मिसेस कौशल बनने के बाद कैट अब जनवरी से टाइगर 3 की शूटिंग में बिजी होने वाली हैं.