बेटे रणबीर कपूर ने की ऋषि कपूर की अस्थियां विसर्जित, देखें यादगार तस्वीरें
ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर ने पूरे विधि-विधान के साथ अपने पिता की अस्थियां बाणगंगा में विसर्जित की.
29 अप्रैल की देर रात अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण परिवार वालों ने ऋषि कपूर को अस्पताल में भर्ती कराया था. अगले दिन 30 अप्रैल की सुबह ऋषि कपूर इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
शनिवार को ऋषि कपूर के घर में रखी गयी प्रार्थना सभा में नीतू सिंह, रणबीर कपूर, रिद्धिमा कपूर आदि शामिल हुए थे. लॉकडाउन के चलते इसमें कुल 6 लोग ही शामिल हो पाए थे.
ऋषि कपूर को अपनी इस बीमारी का पता साल 2018 में लगा. कुछ वक्त तक उन्होंने न्यूयॉर्क में रहकर अपना इलाज कराया.
67 साल की उम्र में मुंबई के रिलाइंस अस्पताल में ऋषि कपूर का निधन हो गया था. अभिनेता ब्लड कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे.
अभिनेता ऋषि कपूर की अस्थियों को मुंबई के बाणगंगा में विसर्जित कर दिया गया है. 30 अप्रैल की सुबह ऋषि कपूर का निधन हो गया था.
इस मौके पर रणबीर कपूर के साथ उनकी बहन रिद्धिमा कपूर, आलिया भट्ट, और अयान मुखर्जी मौजूद थे. ऋषि कपूर के निधन के वक्त रिद्धिमा दिल्ली में थीं और लॉकडाउन की वजह से मुंबई नहीं आ सकीं.