कोई बना रेलवे स्टेशन पर भिखारी तो किसी ने लगाया ऑटो पर पोस्टर, बॉलीवुड स्टार्स ने अनूठे तरीकों से किया फिल्मों का प्रमोशन
कयामत से कयामत तक फिल्म से आमिर खान ने बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया था. इस फिल्म की रिलीज़ से पहले आमिर खान खुद सड़कों पर उतरे थे और मुंबई शहर के ऑटो के पीछे इस फिल्म का पोस्टर लगाते थे. जो वाकई प्रमोशन का अनूठा तरीका था. (फोटो - सोशल मीडिया)
गजिनी में आमिर खान का Bald Look काफी फेमस हुआ था. वहीं इस फिल्म के प्रमोशन के लिए भी टीम ने बिल्कुल अनूठा तरीका खोजा था जिसके लिए एक फैशन शो अरेंज किया गया था और उस शो में हर मॉडल आमिर खान के हेयर स्टाइल में नज़र आई थीं. (फोटो - सोशल मीडिया)
आमिर खान अपनी हर फिल्म को अनूठे ढंग से ही प्रमोट करते आए हैं ऐसा ही उन्होंने 3 इडियट्स के साथ भी किया था. इस फिल्म की प्रमोशन के दौरान उन्होंने ऑडियंस के साथ एक खेल खेला था. उन्होंने देशभर की सात अलग अलग जगहों का दौरा किया और उन लोकेशन के हिंट पब्लिक दिए. लोगों को भी उनका ये आइडिया खूब भाया और फिल्म हिट हो गई(फोटो - सोशल मीडिया)
हैरी मेट सेजल के प्रमोशन के दौरान शाहरूख खान ने सेजल नाम की लड़कियों को मिलने के लिए इन्वाइट भेजा था और इसके बाद शाहरूख खान को अहमदाबाद से ही 7000 लड़कियों की रिक्वेस्ट मिली थी जिसके बाद एक इवेंट में वो उन लड़कियों से मिले थे. (फोटो - सोशल मीडिया)
विद्या बालन की कहानी फिल्म सस्पेंस और थ्रिलर से भरी थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया इस फिल्म में वो गर्भवती महिला के किरदार में नज़र आई थीं. वहीं प्रमोशन के दौरान विद्या ने रीयल में ऐसा ही गेटअप लिया था और रेलवे स्टेशन पहुंचकर लोगों को यही कहानी सुनाई थी जो फिल्म की थी. (फोटो - सोशल मीडिया)
ऐसा ही कुछ विद्या बालन ने फिल्म बॉबी जासूस के प्रमोशन के दौरान भी किया था जब वो हैदराबाद रेलवे स्टेशन के बाहर भिखारी का गेटअप लेकर बैठ गई थीं. मज़ा तब आया जब विद्या को असली भिखारी समझकर एक महिला ने उन्हें पैसे दिए और जमकर डांट भी लगाई थी. (फोटो - सोशल मीडिया)