जब शादीशुदा Hrithik Roshan से जुड़ा था नाम तो Kareena Kapoor ने दिया था ऐसा रिएक्शन
करीना कपूर और ऋतिक रोशन ने बॉलीवुड की कई सारी फिल्मों में काम किया जिनमें यादें, मैं प्रेम की दीवानी हूं, मुझसे दोस्ती करोगे, कभी खुशी कभी गम जैसी फ़िल्में शामिल थीं. दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री को इन फिल्मों में काफी पसंद किया गया था और इनके अफेयर की भी अफवाहें काफी उड़ी थीं.
करीना से जब ऋतिक का नाम जुड़ रहा था तो सुजैन के साथ उनकी शादी हो चुकी थी. शादीशुदा ऋतिक को डेट करने के सवाल पर करीना ने कहा था, मैं ना कही शादीशुदा मर्दों पर फ़िदा हुई हूं और ना ही मेरा उनसे अफेयर का कोई इरादा है.शादीशुदा एक्टर से अफेयर मेरे करियर के लिए हानिकारक होगा. आप प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स से पूछिए कि वो मुझे और ऋतिक को साइन करने में इतनी दिलचस्पी क्यों दिखा रहे हैं? क्योंकि हम दोनों स्क्रीन पर अच्छे लगते हैं.
करीना ने इसके अलावा एक इंटरव्यू में कहा था कि वह ऋतिक के साथ अपने अफेयर की खबरों पर कोई प्रतिक्रिया इसलिए नहीं देना चाहती हैं क्योंकि उन्हें ये मजाक लगता है और वह इसकी वजह से ऋतिक के साथ अपनी दोस्ती प्रभावित नहीं होने देना चाहती हैं.
आपको बता दें कि करीना अपना डेब्यू भी ऋतिक की फिल्म कहो ना प्यार है से करने वाली थीं लेकिन उन्होंने ये फिल्म बीच में छोड़ दी थी क्योंकि उन्हें स्क्रिप्ट में अपने लायक कुछ खास दिखा नहीं था.
करीना ने कहो ना प्यार है ठुकराने के बाद अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म रिफ्यूजी से डेब्यू किया था जो कि बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप रही थी.वहीं, कहो ना प्यार है सुपरडुपर हिट साबित हुई थी.